महत्वपूर्ण नोट्स - सामान्य विज्ञान

 महत्वपूर्ण नोट्स - सामान्य विज्ञान



📡 महत्वपूर्ण नोट्स - सामान्य विज्ञान 📡 🚀 सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ☑️ पृष्ठ तनाव 🚀 पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ☑️ पृष्ठ तनाव 🚀 द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ☑️ पृष्ठ तनाव 🚀 यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय क्या होता है ☑️ दुगुना होता है 🚀 वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ☑️ अपकेन्द्रण 🚀 एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ☑️ त्वरण के साथ नीचे 🚀 पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ☑️ आर्किमिडीज का सिद्धान्त 🚀 पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ☑️ उतना ही रहेगा 🚀 भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ☑️ वही रहेगा 🚀 किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ☑️ बल 🚀 वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ☑️ की चाल बढ़ जाएगी 🚀 ऊष्मा का मात्रक नहीं है ☑️ डिग्री सेल्सियस 🚀 जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ☑️ बढ़ जाता है



विभिन्न परीक्षाओ में पूछे गए
• 25 किताब और उनके लेखक

1. प्लेइंग इट माइ वे: - सचिन तेंदुलकर

2. हाफ गर्लफ्रेंड: -चेतन भगत

3. ए गाइट टू प्राइवेट इक्विटी: -नेहा भुवानिया

4. बर्थ ऑफ सिनेमा: -गोपाल कृष्ण

5. अ बंच ऑफ ओल्ड लेटर्स: -जवाहरलाल नेहरू

6. अ बिलियन इज इनफ: -अशोक गुप्ता

7. इकोनॉमिक नाइटमेयर ऑफ इंडिया: -चौधरी चरण सिंह

8. वन लाइफ इज नोट इनफ: -नटवर सिंह

9. गीता रहस्य: -बाल गंगाधर तिलक

10. द कैंडिडेट: -अनिरूद्ध भट्टाचार्य

11. द एक्सीडेंट्ल प्राइम मिनिस्टर: -संजय बारू

12. अनब्रेकेबल: -मेरीकॉम

13. कॉफी टेबल: -के. गिरि प्रकाश

14. डेथ ऑफ ए सिटी: -अमृता प्रीतम



उपराष्ट्रपति

------------------------------------------------- 1. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का उपराष्ट्रपति एक ही होगा ? ►-अनुच्छेद 63 2. भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ? ►-अमेरिका (यूएसए) 3. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ? ►-उपराष्ट्रपति 4. क्या उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य होता है ? ►-नहीं 5. क्या राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को मतदान का अधिकार है ? ►-नहीं 6. क्या सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति को निर्णायक मत देने का अधिकार प्राप्त है ►-हां 7. राष्ट्रपति का पद खाली होने पर कितने दिनों तक उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से काम कर सकता है ? ►-छह माह (इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य है) 8. क्या राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय उपराष्ट्रपति को वेतन और अन्य सुविधाएं राष्ट्रपति की मिलती हैं ? ►-हां 9. उपराष्ट्रपति को पद ग्रहण करने के पहले किसकी उपस्थिति में शपथ लेना पड़ता है ? ►-राष्ट्रपति या उसके द्वारा नियुक्ति किसी व्यक्ति के समक्ष । 10. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है ? ►-पांच वर्ष 11. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ? ►-डॉ. एस राधाकृष्णन

Post a Comment

0 Comments