महत्वपूर्ण नोट्स - सामान्य विज्ञान
महत्वपूर्ण नोट्स - सामान्य विज्ञान
सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है
पृष्ठ तनाव
पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं
पृष्ठ तनाव
द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है
पृष्ठ तनाव
यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय क्या होता है
दुगुना होता है
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
अपकेन्द्रण
एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है
त्वरण के साथ नीचे
पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है
आर्किमिडीज का सिद्धान्त
पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा
उतना ही रहेगा
भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा
वही रहेगा
किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है
बल
वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं
की चाल बढ़ जाएगी
ऊष्मा का मात्रक नहीं है
डिग्री सेल्सियस
जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप
बढ़ जाता हैविभिन्न परीक्षाओ में पूछे गए
• 25 किताब और उनके लेखक
1. प्लेइंग इट माइ वे: - सचिन तेंदुलकर
2. हाफ गर्लफ्रेंड: -चेतन भगत
3. ए गाइट टू प्राइवेट इक्विटी: -नेहा भुवानिया
4. बर्थ ऑफ सिनेमा: -गोपाल कृष्ण
5. अ बंच ऑफ ओल्ड लेटर्स: -जवाहरलाल नेहरू
6. अ बिलियन इज इनफ: -अशोक गुप्ता
7. इकोनॉमिक नाइटमेयर ऑफ इंडिया: -चौधरी चरण सिंह
8. वन लाइफ इज नोट इनफ: -नटवर सिंह
9. गीता रहस्य: -बाल गंगाधर तिलक
10. द कैंडिडेट: -अनिरूद्ध भट्टाचार्य
11. द एक्सीडेंट्ल प्राइम मिनिस्टर: -संजय बारू
12. अनब्रेकेबल: -मेरीकॉम
13. कॉफी टेबल: -के. गिरि प्रकाश
14. डेथ ऑफ ए सिटी: -अमृता प्रीतम
उपराष्ट्रपति
-------------------------------------------------
1. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का उपराष्ट्रपति एक ही होगा ?
►-अनुच्छेद 63
2. भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ?
►-अमेरिका (यूएसए)
3. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
►-उपराष्ट्रपति
4. क्या उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य होता है ?
►-नहीं
5. क्या राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को मतदान का अधिकार है ?
►-नहीं
6. क्या सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति को निर्णायक मत देने का अधिकार प्राप्त है
►-हां
7. राष्ट्रपति का पद खाली होने पर कितने दिनों तक उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से काम कर सकता है ?
►-छह माह (इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य है)
8. क्या राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय उपराष्ट्रपति को वेतन और अन्य सुविधाएं राष्ट्रपति की मिलती हैं ?
►-हां
9. उपराष्ट्रपति को पद ग्रहण करने के पहले किसकी उपस्थिति में शपथ लेना पड़ता है ?
►-राष्ट्रपति या उसके द्वारा नियुक्ति किसी व्यक्ति के समक्ष ।
10. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है ?
►-पांच वर्ष
11. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
►-डॉ. एस राधाकृष्णन
0 Comments